Eye Flu Treatment : क्या है आई फ्लू ,लक्षण ,जाने घऱेलू उपाय जाने घऱेलू
कई दिनों से एक बीमरी बहुत तेजी से फ़ैल रही है | जिसे आई फ्लू ( eye flu) कंजेक्टिविएस (conjectivies ) नाम दिया जा रहा है | क्या है आई फ्लू ,लक्षण ,उपाय सभी कुछ इस लेख में बात करेंगे
आई फ्लू या फिर कहे तो आँखों का लाल होना इसमें आँखे लाल हो रही है ,आँखों से गन्दा पानी आ रहा है | और आँखों में जलन भी बताई जा रही है सभी कुछ जानने वाले है इस लेख में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लेख को पढ़े। ..
![]() |
Eye Flu Treatment |
क्या है आई फ्लू -
आई फ्लू या फिर कहे तो आँखों का लाल होना एक संक्रमण रोग है जो बहुत तेजी से फ़ैल रहा है | इससे आपकी आँखों में जलन,सूजन जैसी दिक्कत होने लगती है
आँखों का लाल होना ,खुजली आना, जलन होना ,गन्दा आना ,आँखों सूजन आना जैसी समस्या आ रही है और इसके साथ -साथ आँखों से गाहदे रंग का एक सफेद पदार्थ निकल रहा है ये सभी आई फ्लू के लक्षण है | ऐसे लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें
घरेलू उपाए
- आई फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर यह घरेलू उपाए करे जैसे -
- आँखों को साफ पानी से धोये
- आँखों को साफ और सूती कपड़े से साफ करे
- काले चश्मे का उपयोग करे
- खुली हवा में न जाये
- साफ पानी यूज़ करे
- भोजन में पोषक तत्व ,हरी सब्जी प्रयोग करें
बचाव के तरीके क्या न करे
- बार बार आँखों को न छुये
- मोबाइल का प्रयोग न करे
- टीवी न देखे
- कोई अन्य दवाई आँखों में न डालें
- बिना चश्मे के बाहर जाये ,न किसी से बात करें
आई फ्लू का कारण -
आई फ्लू या आँखों का लाल होना का कारण मौसम में बदलाव , अधिक बारिश होना बताया रहा है | अधिक बारिश होने की वजह से संक्रमण फ़ैल रहा है कहे तो वायरस फ़ैल रहा है जिसकी वजह से यह बीमरी हो रही है अधिक प्रदूषण भी एक इसका कारण है |
निष्कर्ष -
इस लेख में हमने आई फ्लू है ,इसके लक्षण ,कारण ,उपाय सभी बात की है यदि आपको इन के जैसे कोई प्रभाव मालूम पड़े तो आप इसका उपचार करे ज्याद गंभीर समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह ले अपने स्वास्थय का ध्यान रखें स्वस्थ रहे मस्त रहें |