Sub Inspector Fire Station Second Officer And Platoon Commander Exam 2024 : उप निरीक्षक ,गुल्मनायक भर्ती आवेदन संसोधन विंडो जारी
 |
Sub Inspector Fire Station Second Officer And Platoon Commander Exam 2024 |
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से उप निरीक्षक नागरिक पुलिस अभी सूचना गुल्म नायक एवं अग्निशमन अधिकारी परीक्षा 2024 हेतु 222 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसके सापेक्ष 31 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन पत्र 20 फरवरी 2024 तक मांगे गए थे जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किए थे जिन भी इच्छुक अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई है उनके लिए 26 फरवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक संशोधन विंडो जारी करती है जो भी अभ्यर्थी अपने फार्म में त्रुटि परिवर्तन संशोधन करना चाहते हैं वह आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडिट विंडो लिंक पर क्लिक करके अपने फार्म में संशोधन परिवर्तन कर सकते हैं आवेदन पत्र में संशोधन कैसे करना है उसके लिए जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें
आवेदन पत्र में संशोधन कैसे करें
यदि आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन या परिवर्तन करना चाहते हैं इसके लिए आप आयोग की ऑफिशल वेबसाइट द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है उसमें दिए गए लिंक द्वारा आप अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके आप अपने ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्र में संशोधन परिवर्तन कर सकते हैं संशोधन परिवर्तन कैसे करना है उसके लिए स्टेप से नीचे बताया गया है ध्यान से पढ़ें
चरण 1 आवेदन पत्र में संशोधन के लिए आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 इसके बाद विज्ञापन में दिए संशोधन विंडो दिए गए लिंक पर क्लिक करें
चरण 3 उसके बाद अपनी आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें
चरण 4 इसके पश्चात आवेदन पत्र में जो भी संशोधन परिवर्तन करना चाहते हैं संशोधन परिवर्तन कर सकते हैं
चरण 5 संशोधन परिवर्तन के पश्चात आवेदन पत्र को सबमिट करें जिससे यह आवेदन पत्र सेव हो जाएगा
उप निरीक्षक गुल्मनायक अग्निशमन अधिकारी परीक्षा विषय
1. उत्तराखंड पुलिस के उप निरीक्षक नागरिक पुलिस अभी सूचना एवं गुल्मनायक के पदों पर चयन हेतु परीक्षा योजना से संबंधित विषय
प्रथम प्रश्न पत्र (अ) सामान्य हिंदी हाई स्कूल स्तर प्रश्नों की संख्या 100 अधिकतम अंक 100 सामान्य बुद्धि एवं तर्क शक्ति परीक्षण प्रश्नों की संख्या 50 अधिकतम अंक 50 तथा समय 2 घंटे
प्रथम प्रश्न पत्र (ब) सामान्य जागरूकता 75 प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक 75 गणितीय क्षमता ( हाई स्कूल स्तर ) 75 प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक 75 तथा समय 3 घंटे
उक्त वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में ऋणत्मक पद्धति अपनाई जाएगी ( नेगेटिव मार्किंग ) अभ्यर्थी द्वारा एक प्रश्न का उत्तर गलत किए जाने पर एक चौथाई अंक दंड के रूप में काटा जाएगा चार प्रश्नों के उत्तर गलत देने पर एक अंक काट लिया जाएगा
2. अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर) पद का चयन हेतु परीक्षा योजना
सामान्य विज्ञान एवं गणितीय अभियोग्यता खण्ड अ - भौतिक विज्ञान प्रश्नों की संख्या 35 अधिकतम अंक 35 खण्ड ब - रसायन विज्ञान प्रश्नों की संख्या 35 अधिकतम अंक 35 खंड स - जीव विज्ञान अथवा गणित प्रश्नों की संख्या 30 अधिकतम अंक 30 तथा निश्चित कल समय 2 घंटे
खंड अ एवं खंड ब सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य तथा खंड स में से उल्लेखित वैकल्पिक विषयों में से अभ्यर्थी जीव विज्ञान तथा गणित में से एक विषय का चयन कर सकते हैं उक्त परीक्षा हेतु नेगेटिव मार्किंग ऋणात्मक मूल्यांकन पद्धति अपनाई जाएगी 4 प्रशनो का गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाएगा