Sanchar Sathi Portal : चोरी मोबाइल कैसे ब्लॉक करे अब होंगे नए सिम के नए नियम
दोस्तों हम इस आर्टिकल में यह जानने वाले हैं यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या फिर आपसे कहीं खो जाता है तब आप Sanchar Sathi Portal से अपने मोबाइल को ब्लॉक कैसे कर सकते है जिससे कोई अन्य व्यक्ति उसका गलत उपयोग न कर सके
मोबाइल के मिल जाने पर आप उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं |
इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की आप अपने चोरी मोबाइल की ट्रैकिंग कैसे कर है और कैसे शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा इस लेख में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आप कोई SECOND HEND मोबाइल लेते है वह मोबाइल कहाँ - कहाँ गलत यूज़ हुआ हैं और आपको अपने सिम की जानकरी भी मिल जाएगी की आपके आधार से कितने सिम चल रहे है | ताकि आप SCAM से बच सके |
Sanchar Sathi Portal क्या हैं ?
दोस्तों संचार साथी पोर्टल भारत सरकार द्वारा चलायी गयी एक योजना है जो 16 मई 2023 को लॉन्च की गयी इस योजना के द्वारा बढ़ते हये साइबर क्राइम को रोकना है जिससे लोग ठगी से बच सके
संचार साथी पोर्टल के उद्देश्य और लाभ
इसका सीधा सीधा मकसद हो रही आजकल ऑनलाइन चोरी स्कैम आदि को रोकना है इस पोर्टल के द्वारा आप अपने आधार से लिंक नंबर की जांच कर सकते है की आपके आधार से कितने नंबर कनेक्ट है |
- ऑनलाइन चोरी कम होगी
- मोबाइल नंबर की सेफ्टी रहेगी
- चोरी हुआ मोबाइल की ट्रैकिंग हो पाएगी तथा चोरी मोबाइल को ब्लॉक भी कर पाएंगे
- अपने आधार से कनेक्ट कोई अन्य नंबर भी बंद कर सकेंगे ताकि कोई भी उसका गलत यूज़ न कर सके
चोरी मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे ?
यदि आपका मोबाइल चोरी हो जब आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट shttps://sancharsaathi.gov.in/पर जाये वहा पर होम पेज पर CEIR Services का ऑप्शन मिलेगा वहां पर क्लिक करे फिर
block stolen /lost mobile पर क्लिक कर अपनी शिकायत दर्ज करें यह प्रोसेस पूरा करे और सबमिट करे
नोट - इसमें अपनी genuine इनफार्मेशन ही डाले जैसे mobile number ,model no ,mobile reciept इत्यादि
1अक्टूबर 2023 से नए सिम लेने वालो के लिए होंगे नए नियम जाने कैसे ?
अगर आप 1 oct से नया सिम कार्ड लेते हैं तब आपको अपने आधार की कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी अब से आधार के bar code के स्कैन होगा ये प्रोसेस यदि फिर भी आपसे कोई कॉपी मांगे तब आप उसे मना कर दे
1 अक्टूबर 2023 से POS (सिम बचने वाले )के लिए नए रूल होंगे यदि वह KYC नहीं करेंगे तो उन्हें देना होगा 1 लाख जुर्माना इसलिए आप भी सतर्क रहे |
संचार साथी पोर्टल
Tafcop dgtelecom gov in को
TAFCOP dg telecom gov in trackingtafcop.dgtelecom.gov in aadhar card
Sanchar Saathi know your mobile connection