उत्तराखंड के नए डीजीपी बने अभिनव कुमार कौन है अभिनव कुमार ?
![]() |
उत्तराखंड के नए डीजीपी बने अभिनव कुमार |
Uttarakhand News: दोस्तों हाल ही में उत्तराखंड को 12 वे नंबर का नया डीजीपी मिला है आपको पता दे कि अभिनव कुमार जो कि उत्तराखंड के नए डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला है 1 दिसंबर से यह अपना कार्य भार सभा चुके हैं आखिर कौन है अभिनव कुमार जो कि उत्तराखंड के नए डीजीपी बनाए गए हैं जाइए जानते हैं इस लेख में आपको अभिनव कुमार के बारे में हम सब कुछ बताने वाले हैं तो लेख को पूरा पड़े और अभिनव कुमार की जीवन के बारे बताते हैं
उत्तराखंड के नए डीजीपी बने अभिनव कुमार
दोस्तों हाल ही में उत्तराखंड को ने डीजीपी मिले हैं जिसका नाम है अभिनव कुमार इन्होंने अशोक कुमार की जगह पर नियुक्ति की है अभिनव कुमार 1996 बेंच के आईपीएस अधिकारी है और यह 1 दिसंबर से अपना कार्यभार संभाल चुके हैं
सीएम के सचिव भी रह चुके अभिनव कुमार
दोस्तों आपको बता दे कि अभिनव कुमार हरिद्वार और देहरादून के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं और यह है कुछ समय आईजी गढ़वाल के पद पर और सीआरपीएफ में भी अपनी सेवा दी है दोस्तों बता दे कि जब जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई गई तब अभिनव कुमार नें हाथों में कमान संभाली थी और यह है सी एम पुष्कर सिंह धामी के सचिव भी रह चुके हैं
कैसे था अभिनव कुमार का नाम चर्चा में
काफी समय से सात नाम चर्चा में थे जिनमें एक नाम अभिनव कुमार उन सात नाम में से एक नाम चुना जाना था यह नाम 30 नवंबर तक फाइनल किया जाना था उसके बाद उत्तराखंड अपर सचिव की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई जिसमें अशोक कुमार की जगह पर अभिनव कुमार को उत्तराखंड अपर पुलिस महानिदेशक , अभिसूचना एवं सुरक्षा उत्तराखंड का पदभार 1 दिसंबर 2023 से संभालने का निर्णय किया गया
अशोक कुमार का विदाई समारोह
अशोक कुमार का विदाई समारोह देहरादून के पुलिस लाइन में रखा गया है इस विदाई समारोह में संबंधित होने के लिए पुलिस अधिकारी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है
![]() |
अशोक कुमार का विदाई समारोह |
Q&A
Q-अभिनव कुमार कौन है
Ans- अभिनव कुमार 1996 बेंच के आईपीएस अधिकारी हैं
Q- अभिनव कुमार डीजीपी पद से पहले कौन से पद पर थे
Ans- डीजीपी पद से पहले अभिनव कुमार हरिद्वार तथा देहरादून के पुलिस कप्तान थे और वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति सीआरपीएफ में भी सेवा प्रदान कर चुके हैं
Q- अशोक कुमार किसके सचिव थे
Ans- अशोक कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव रह चुके हैं