यूकेएसएसएससी नई भर्ती विज्ञापन जारी 236 पदों पर कराई जाएगी भर्ती
 |
यूकेएसएसएससी नई भर्ती विज्ञापन जारी 236 पद |
UKSSSC New Vacancy : दोस्तों हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से एक विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें उन्होंने यूकेएसएसएससी भर्ती के लिए 236 पदों पर या भर्ती कराई जाने का विज्ञापन जारी किया है जो भी इच्छुक छात्र है इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे वह अपना फॉर्म भर सकते हैं नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पड़े और अधिक जानकारी आपको नीचे दी गई है
दोस्तों आपको बता दे कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 236 पदों पर यह भर्ती कराई जा रही है जिसमें परिवहन आयुक्त संगठन में परिवहन आरक्षित के 118 रिक्त पद और कार्यालय आबकारी आयुक्त में आबकारी सिपाही के शौर्य पद और कार्यालय आबकारी आयुक्त में उपाधिकारी शिक्षक के 14 रिक्त पद गोविंद बल्लभ कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में हॉस्टल मैनेजर ग्रेट 3 के दो रिक्त पद महिला कल्याण के स्टाफ मैं हाउसकीपर के दौरित पद आपको देखने को मिलेंगे
यूकेएसएसएससी नई भर्ती विज्ञापन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से नई भर्ती विज्ञापन में इंटरमीडिएट शैक्षिक अर्हता कके पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है यह विज्ञापन 5 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था यू हैव फॉर्म भरने के लिए आप 11 दिसंबर 2023 से वेबसाइट पर जाकर यह फॉर्म भर सकते हैं 11 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक आप यह फॉर्म भर सकते हैं यदि आपके फॉर्म में कोई त्रुटि रह जाती है तब आप 3 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक त्रुटि विंडो में जाकर अपने फार्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं इस भर्ती की परीक्षा के लिए अनुमानित परीक्षा तिथि 31 दिसंबर 2024 की गई है
रिक्तियों का विवरण :-
पद का नाम- परिवहन आरक्षी
कुल पद - 118
वेतन - 21,700 ₹ से 69,100 ₹ , लेवल 03
आयु सीमा -18 वर्ष से 30 वर्ष तक
शैक्षिक अर्हता - इंटरमीडिएट पास
अधिमानी अर्हताए (छूट) - यदि आपने प्रादेशिक सेवा में दो वर्ष की न्यूनतम सेवा प्रदान की हो
यदि आपके पास राष्ट्रीय क्रेडिट कोर (NCC) का 'B' प्रमाण पत्र हो
ग्रुप सी भर्ती के लिए अनुसूचित जाति (SC) के 27 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के 04 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 20 पद ईडब्ल्यूएस(EWS) के 11 और सामान्य (GEN) के 56 पद देखने को मिलेंगे
शारीरिक मापदंड
- शारीरिक मापदंड के लिए ऊंचाई सामान्य, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 165 सेंटीमीटर रखी गई है
- अनुसूचित जनजाति के लिए 160 सेमी
- महिलाओं के लिए 155 सेंटीमीटर की ऊंचाई मांगी गई है
पुरुष के लिए सीना मापदंड सीना बिना फुलाएं 78 सेमी फुलाएं 83 सेंटीमीटर
पुरुष व महिला दौड़ पुरुष के लिए 1500 मीटर 6 मिनट में और महिलाओं के लिए 400 मीटर 1 मिनट 35 सेकंड में
पुरुषों के लिए चिनअप 6 बार चिनअप
महिलाओं के लिए रस्सी कूद 1 मिनट में 55 बार रस्सी कूद
रिक्तियों का विवरण :-
पद का नाम - आबकारी सिपाही
कुल पद - 100 पद
वेतन 21700 से 69 000 लेवल 3
आयु सीमा 18 से 35 वर्ष
शैक्षिक अर्हता 12th पास
इसमें अनुसूचित जाति (SC) के 04 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के 03 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का 01 पद, ईडब्ल्यूएस(EWS) के 20 पद तथा सामान्य (GEN) के 72 पद दिए गए हैं
फॉर्म कैसे भरें
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इन भर्ती के लिए फॉर्म भरने के लिए आप यूकेएसएसएससी की
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं वहां पर आप 11 नवंबर से यह फॉर्म भर सकेंगे और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं